योगापट्टी . अचानक आग लगने से मच्छरगांवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक एक निवासी अरुण रावत का घर जलकर राख हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पीड़िता चार भाई हैं. पीड़ित एक फूस की झोपड़ी में अपना जीवन यापन करता था. इस आगलगी की घटना में 6,200 नगदी सहित फर्नीचर, कपड़े, गहने सहित अनाज जलकर राख हो गये. वही ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. अंचलाधिकारी प्रज्ञा नयनम को दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार अंचलाअधिकारी प्रज्ञा नयनम ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने पर आपदा से मिलने वाली सहायता राशि मुहैया करायी जाएगी. इधर पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

