9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौत के पूर्व दिये गये पीड़िता बयान के आधार पर दर्ज हुई दुष्कर्म व यौन शोषण की प्राथमिकी

मौत के पूर्व दिये गये पीड़िता बयान के आधार पर दर्ज हुई दुष्कर्म व यौन शोषण की प्राथमिकी

साठी. दुष्कर्म व हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपित पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने मंगलवार को उसे जेल भेज दिया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि पीड़िता ने मौत से पूर्व दिए गए अपने फर्दबयान में बताई है कि थाना क्षेत्र के सतवरिया गांव निवासी आरोपित हमारे साथ जोर जबरदस्ती कर शारीरिक संबंध बनाया करता था. नाजायज शारीरिक संबंध बनाते समय ही उसने मेरा अश्लील वीडियो अपने मोबाइल में बनाकर गांव के लोगों एवं मेरे पति को दिखाने की धमकी दिया करता था और उसी आधार पर इतने दिनों से मेरा शारीरिक शोषण भी करता रहता था. इधर छह जुलाई को लगभग तीन बजे के आसपास अपने मोबाइल में रखे मेरा अश्लील वीडियो को गांव के लोगों एवं पति को दिखाने की धमकी देकर मुझे अपने घर पर बुलाया. जहां मैं मजबूरी में उनके घर गई तो उसने अपने घर में बंदकर मेरे बिना इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाया. जब मैं इसका विरोध की तो उसने जबर्दस्ती मुझे जहर टाइप का कुछ खिला दिया. जिससे में बेहोश हो गई. जब मैं होश में आई तो अपने आपको जीएमसीएच बेतिया में इलाजरत पायी. जहां मैं जीवन और मौत से जूझ रही हूं. इधर थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि इलाज के दौरान पीड़ित की मौत सोमवार को हो गई. जिसका पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया तथा मृतिका के फर्द ब्यान पर विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्जकर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है. इधर अनुसंधानकर्ता अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. अगर अभियुक्त के साथ कोई अन्य आरोपित सामने आया तो बक्शा नहीं जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel