बेतिया. विगत पांच अगस्त को मझौलिया थाना क्षेत्र में महावीरी झंडा के पूर्व संध्या पर दो पक्षों के बीच हुए विवाद की घटना को लेकर इंटरनेट पर खास समुदाय के खिलाफ अभद्र,अश्लील, भ्रामक, गाली गलौज व धमकी भरे पोस्ट करने के मामले में साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक धीरज कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराया है. फेसबुक के अलग अलग दो आईडी का उपयोग करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. दर्ज प्राथमिकी में धीरज कुमार ने बताया है कि छह अगस्त को इंटरनेट के माध्यम से जानकारी हुई की फेसबुक प्रोफाइल के लिंक एलेक्स करण भाई और संदीप कुमार के नाम से बने आई के माध्यम से मझौलिया में हुई घटना को लेकर खास समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया जा रहा है. इससे समाज में कटुता पैदा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. साइबर डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी की दर्ज की गई है. मामले की जांच हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

