19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक दुर्घटना में मौत के बाद दो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

बाइक दुर्घटना में मौत के बाद बाइक चालक सहित दो के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

गौनाहा. बाइक दुर्घटना में मौत के बाद बाइक चालक सहित दो के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया है कि मृतक की मां कौशल्या देवी ने थाने में आवेदन देकर जमुनिया निवासी प्रियांशु कुमार पिता मुन्ना मुखिया ग्राम जमुनिया भाटिया टोला व रंजीत कुमार पिता मोती राय ग्राम प्रेम नगर के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.आवेदन के आलोक में मृतक की मां का कहना है कि 23 मार्च को उनका लड़का चिंतामणि कुमार उम्र 22 वर्ष लक्ष्मीपुर गांव से जन वितरण दुकानदार के यहां से राशन लेकर आ रहा था. उसी क्रम में जमुनिया में मोती स्टार पब्लिक स्कूल के पास उक्त दोनों युवकों ने स्कूटी से ठोकर मार कर उसके लड़के को जख्मी कर दिया. जिसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नरकटियागंज ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया. वही गोरखपुर में इलाज के दौरान 24 मार्च को उसकी मृत्यु हो गई. शव को घर लेकर आने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. आगे थानाध्यक्ष ने बताया है कि दोनों युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel