पिपरासी. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में बिजली चोरी को रोकने के लिए विभाग के तरफ से जेई आदित्य राज के नेतृत्व में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को बिजली विभाग के तरफ से छापेमारी में पांच लोगों को अवैध रूप से बिजली जलाते हुए पकड़ा गया. जिन पर एफआईआर दर्ज कराते हुए अर्थदंड भी लगाया गया. इस बाबत जेई ने बताया कि भैंसहिया गांव निवासी रामाशीष बीन जो बाईपास कर बिजली जला रहे थे. इन पर 3248 रुपये अर्थदंड लगाया गया. चनकूहवा गांव निवासी प्रेमशिला देवी अपने घर में बाईपास कर बिजली जला रही थी. इन पर 13579 रुपए अर्थदंड लगाया गया. चनकूहवा गांव निवासी मुन्ना पाल अपनी दुकान में टोका फंसा कर बिजली जला रहे थे.इन पर 6866 रुपये अर्थदंड लगाया गया. डुमरी-मुराडीह पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी जरीना खातून बाईपास कर बिजली जला रही थी. इन पर 4520 रुपये व चनकूहवा गांव निवासी शंभु पाल भी बाईपास कर बिजली जला रहे थे. इन पर 3877 रुपये अर्थदंड लगाया गया. जेई ने बताया कि सभी पर एफआईआर भी दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया कि यह छापेमारी लगातार जारी रहेगी. वहीं जो लोग अपना मीटर रिचार्ज नहीं करा रहे है उनके घरों को चिन्हित कर विशेष कर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है