बेतिया . पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के भलुवहिया निवासी अनिल कुमार ने मारपीट कर एक लाख रुपये छीनने का आरोप लगाया है. मामले में उसने पुरुषोत्तमपुर थाना में अपने ही गांव के प्रदीप ठाकुर, राजू ठाकुर व पांच अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी. दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में अनिल ने बताया है कि वह अपने गांव के पवन कुमार श्रीवास्तव से एक लाख रुपये उधार लिया था. 26 मई को रुपये देने उनके घर जा रहा था. उसके घर से दक्षिण रास्ते में प्रदीप ठाकुर, राजू ठाकुर व पांच अज्ञात लोगों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया और गंदी-गंदी गाली देने लगे. आरोपितों ने मारपीट कर जेब में रखे एक लाख रुपये निकाल लिया. पिटाई के कारण वह जमीन पर गिर गया. तब आरोपित जान मारने की धमकी देकर वहां से चले गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है