14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

510 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

प्रखंड अंतर्गत नवलपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह पुलिस ने मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गांजा के साथ विधिवत गिरफ्तार किया है.

योगापट्टी. प्रखंड अंतर्गत नवलपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह पुलिस ने मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गांजा के साथ विधिवत गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान साधु सिंह (उम्र लगभग 45 वर्ष), पिता लक्ष्मण सिंह, निवासी खैरटिया बलडीहा, थाना नवलपुर, जिला पश्चिम चम्पारण (बेतिया) के रूप में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नवलपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से अवैध मादक पदार्थ लेकर क्षेत्र से गुजरने वाला है. सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें बाइक की डिक्की से 510 ग्राम गांजा बरामद किया गया. पुलिस मौके पर ही गांजा को जब्त करते हुए आरोपी साधु सिंह को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा सका. इसके बाद नवलपुर थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने बताया कि थाना में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. थाना सूत्रों के अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है तथा यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था. पुलिस इस मामले में नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel