नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के कटघरवा गांव में 23 अप्रैल की रात बारात में नाच देखने के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. मारपीट में लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गए. वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के तरफ से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों पक्षों ने थाने में एफआइआर दर्ज कराई है. एक पक्ष के गोलू शेख ने एफआइआर में कटघरवा के राजेंद्र राम, विजय राम, संजय राम और सहोदरा थाना के मंडीहा गांव के विजय राम, संदेश राम, अर्जुन राम को आरोपित किया है. आरोप है कि राजेंद्र राम की पोती की शादी में नाच के दौरान बारातियों और ग्रामीणों में विवाद हुआ. लौटते समय आरोपितों ने गाली गलौज की. विरोध करने पर मारपीट कर दी. कई लोग घायल हुए. वहीं दूसरे पक्ष के राजेंद्र राम ने भी एफआईआर दर्ज कराई है. इसमें कटघरवा के इम्तियाज मियां, शेख मोहम्मद, राजू मियां, शेख गोलू, अरबाज आलम, शेख नेसार और फुसतरा खातून को आरोपित किया है. आरोप है कि गाली देने से मना करने पर मारपीट की गई. अपर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें शेख गोलू, शेख नेसार और राजेंद्र राम शामिल हैं. तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

