10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फ्री फायर लेवल बेचने व पैसा लेनदेन मामले में दो पक्षों में हुई मारपीट

फ्री फायर लेवल बेचने व पैसा लेनदेन मामले में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई.

बगहा. फ्री फायर लेवल बेचने व पैसा लेनदेन मामले में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष से पैसा नहीं देने व मारपीट कर बाइक छीन लेने का मामला सामने आया है. बता दें कि उक्त घटना शुक्रवार की रात चौतरवा से कैलाची जाने वाली मुख्य पथ में ईंट भट्ठा चिमनी के समीप की बताई जा रही है. इस बाबत चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि इस मामले में मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया गांव के दो युवक से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि मझौलिया थाना के जौकटिया गांव निवासी तीन युवक क्रमश: सूरज कुमार, अभिषेक पासवान व रिशु साहनी ने आरोप लगाया चौतरवा-भैरोगंज मुख्य मार्ग कौलची गांव के समीप हमलोगों का अपाचे बाइक छीन लिया गया. जबकि पुलिस अनुसंधान में भैरोगंज के अभिषेक सिंह से पैसे की लेनदेन का मामला सामने आया है. यह पैसा गेमिंग को लेकर बकाया एक दूसरे पर है. उसी को लेकर दोनों में कहासुनी हुई. जौकटिया वाले युवक सूरज कुमार व रिशु साहनी बाइक छोड़कर फरार हो गए. इसके पहले भी इन लोगों में पैसा को लेकर वाद विवाद हुई थी. वही डीआईयू की टीम भी थाना पहुंच कर घटना की जानकारी ली. इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ कुमार देवेंद्र भी थाना पहुंचकर वस्तुस्थिति की जानकारी लिया. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel