बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. आसमान में बादलों की आवाजाही और बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी से जहां दिन का तापमान सामान्य से नीचे आया है, वहीं रात के वक्त ठंड की दस्तक महसूस की जाने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान मोंथा और उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से आने वाले दिनों में रात का तापमान और गिर सकता है. पिछले 48 घंटों में जिले का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से घटकर 27 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. दिन में उमस भरी गर्माहट बनी रही, लेकिन शाम होते ही ठंडी हवाओं का असर बढ़ गया. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बदलाव मौसमी चक्र का हिस्सा है और उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाए हुए हैं. मौसम में आए इस बदलाव का असर खेती-किसानी पर भी दिखने लगा है. हल्की बारिश से धान की कटाई में थोड़ी दिक्कत हो रही है, वहीं रबी फसलों के लिए यह नमी फायदेमंद मानी जा रही है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, खेतों में नमी बने रहने से गेहूं, चना, मटर और मसूर जैसी फसलों की बुआई के लिए यह समय उपयुक्त रहेगा. किसान अगर मौसम के अनुसार तैयारी करें तो रबी फसलों की पैदावार में सुधार संभव है.मौसम के बदलते तेवरों का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है. दिन में गर्म और रात में ठंडी हवाओं के कारण सर्दी-जुकाम, खांसी और वायरल संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. चिकित्सकों ने खासकर बच्चों और बुजुर्गों को रात में गर्म कपड़े पहनने और दिन में पर्याप्त तरल पदार्थ लेने की सलाह दी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों तक आसमान में बादल बने रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी हो सकती है. इसके बाद तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी का असर धीरे-धीरे बढ़ेगा. ऐसे में जिले में मौसम ने करवट ले ली है. दिन में हल्की गर्मी और रात में ठंड की शुरुआत से लोगों ने अब गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं. —————————- शहर में दोपहर बाद हुई बूंदाबादी जिले में यूं तो मंगलवार को हुई मौसम बदल गया. आसमान में पूरे दिन बादल छाये रहे. बुधवार की सुबह भी बादलों के साथ ही दिन ने दस्तक दी. दोपहर तक मौसम सामान्य रहा. हालांकि दोपहर के बाद हल्की बूंदाबादी शुरू हो गई. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. शहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. ——— 31 तक ऐसे ही बना रहेगा मौसम मौसम विभाग की माने तो चक्रवाती तूफान मोंथा का असर जिले में 31 अक्तूबर तक रहेगा. आसमान में बादल छाये रहेंगे. रातें सर्द होंगी. इस दौरान कई स्थानों पर हल्की व मध्यम वर्षा होने की संभावना है. एक नवंबर से मौसम में सुधार हो सकता है. हालांकि ठंड का प्रभाव इसके साथ ही जिले में शुरू हो जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

