बेतिया. व्यवसायी के पिता ने पड़ोसी के घर में रस्सी के फंदे से लटकते हालत में शव बरामद किया गया है. घटना की सूचना परिजन व ग्रामीणों ने बलथर पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लेकर शुक्रवार को जीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी. पुलिस ने बताया कि मृतक बलथर थाना के गौरीपुर बाजार मरदवा वार्ड संख्या-5 निवासी स्व. जयकिशन साह के पुत्र विष्णु साह (65) हैं. उनका पूरा परिवार पांच वर्षों से नेपाल के हथौड़ा में रहकर व्यवसाय करता है. जीएमसीएच में विशाल गुप्ता ने बताया कि उनके पिता विष्णु साह कई माह से बीमार चल रहे थे. गुरुवार को उनका इलाज कराने के लिए नेपाल से मरदवा आया था. इलाज कराने के बाद रात में खाना खाकर सो गए. सुबह ग्रामीणों ने पड़ोस के एक घर के सीढ़ी घर में रस्सी के फंदे से लटकता हुआ मेरे पिता को देखा व सूचना दी. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर सौंप दी. घटना के बाद मृतक की पत्नी सरस्वती देवी, बड़ा बेटा राजकुमार गुप्ता, छोटा बेटा विशाल गुप्ता, पुत्री नेहा गुप्ता, नंदनी कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है