12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उचित मुआवजा न मिलने पर किसानों का प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की चेतावनी

थाना क्षेत्र के उत्तरी पटजीरवा पंचायत के वार्ड नंबर 2 में सोमवार को मनुआपुल–सेवरही राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण में उचित मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने प्रदर्शन किया.

श्रीनगर. थाना क्षेत्र के उत्तरी पटजीरवा पंचायत के वार्ड नंबर 2 में सोमवार को मनुआपुल–सेवरही राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण में उचित मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में रविकांत प्रसाद कुशवाहा, साहब यादव, मधुसूदन प्रसाद कुशवाहा, दिनेश प्रसाद, कृष्ण यादव, गौरीशंकर राम, नौशाद आलम, दीनानाथ प्रसाद, मुकुल यादव, लालजी पंडित, मुन्ना कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा, नंदलाल यादव, जीतन राम सहित सैकड़ों किसान शामिल हुए. किसानों ने आरोप लगाया कि उनकी जमीन, घर और बगीचे एनएच-727 डबल ए (मनुआपूल बेतिया से एनएच-730 सेवरही सड़क परियोजना में आ रहे हैं, लेकिन नोटिस में उनकी जमीन का बहुत कम मूल्यांकन किया गया है. उनका कहना है कि सरकार ने न तो उचित दर तय की है और न ही प्रभावित परिवारों को न्यायोचित मुआवजा देने की पहल की है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने सभी रैयतों की जमीन का उचित मूल्यांकन कर मुआवजा उपलब्ध नहीं कराया, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. वहीं, स्थानीय नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि चुनाव आते ही पुल निर्माण की बातें तेज हो जाती हैं, लेकिन किसानों की समस्याओं पर सरकार चुप रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel