21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गेहूं बीज नहीं मिलने पर किसानों ने किया हंगामा

प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन परिसर में शनिवार को गेहूं बीज वितरण के दौरान हंगामा हो गया.

मैनाटांड़. प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन परिसर में शनिवार को गेहूं बीज वितरण के दौरान हंगामा हो गया. बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों ने बीज वितरण में अनियमितता और मनमानी का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. स्थिति बिगड़ते देख कृषि कर्मी किसान भवन छोड़कर थोड़ी देर के लिए हट गये.

प्रदर्शनकारी किसान राजकिशोर प्रसाद, मुकेश कुमार, विपिन प्रसाद कुशवाहा, फराकुल आजम, धनंजय कुमार, अभिमन्यु कुमार, मुंशीलाल पासवान, करीमुल्ला, सफरी खातून, सविता देवी, सरफराज, अनवारुल मियां आदि ने आरोप लगाया कि वे बीज के लिए किसान भवन के चक्कर लगा रहे, लेकिन उन्हें समय पर बीज नहीं मिल रहा है. उनका आरोप था कि बीज वितरण प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है और कृषि विभाग के कर्मचारी चुनिंदा लोगों को प्राथमिकता दे रहे हैं. कई किसानों ने बताया कि उन्हें ऑनलाइन पंजीकरण कराने के लिए कहा जा रहा था, जबकि कई अन्य किसानों ने शिकायत की कि ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद उन्हें बीज नहीं मिल पा रहा है. किसानों ने आरोप लगाया कि मौके पर बीईओ नहीं रहते हैं. आखिर में हमलोग शिकायत करें भी तो किससे करें. बीएओ का किसान सलाहकारों पर कोई नियंत्रण नहीं है. जिससे ऐसी नौबत आ रही है. किसानों ने मामले की शिकायत डीएओ और बीडीओ से भी. वहीं बीएओ रमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 95 प्रतिशत गेहूं का बीज बंट गया है. अभी बीज खत्म हो गया है. सोमवार को बीज आते ही किसानों को उपलब्ध करा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel