ठकराहा. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आंशिक शिक्षिका के पद पर कार्यरत शिक्षिका रजनी मिश्रा अपनी मनमानी और लापरवाही के कारण एक बार फिर चर्चा में है. विभागीय निर्देशानुसार आंशिक शिक्षिका रजनी मिश्रा को विद्यालय में ही रह कर शैक्षणिक कार्य करना है. लेकिन शिक्षिका अक्सर विद्यालय से गायब रहती है.जिसका खुलासा 30 अगस्त को प्रखंड विकास पदाधिकारी के औचक निरीक्षण में हुआ.कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के औचक निरीक्षण में आंशिक शिक्षिका रजनी मिश्रा बिना स्वीकृत अवकाश के अनुपस्थित पाई गईं. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार ने आंशिक शिक्षिका को स्पष्टीकरण के लिए पत्र जारी किया है और पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है. तथा मामले में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. गौरतलब है कि अनुशासनहीनता और लापरवाही के आरोप में रजनी मिश्रा को हटा कर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरनाटांड़ में प्रतिनियोजन किया गया था. पिछले कुछ सप्ताह से उक्त शिक्षिका ठकराहा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सेवा दे रही है.लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी सांभवी श्रीवास्तव के औचक निरीक्षण के बाद आंशिक शिक्षिका रजनी मिश्रा अनुशासन और जवाबदेही को लेकर एक बार फिर से चर्चा में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

