22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : सीएम के दौरे से पूरी होगी जिलेवासियों की उम्मीदें, पार्क, स्टेडियम, कॉलेज, फोरलेन समेत तमाम योजनाओं की मिलेगा उपहार

पश्चिम चंपारण जिले के लिए मंगलवार का दिन खास होने जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज वाल्मीकिनगर और बेतिया पहुंच रहे हैं.

– मुख्यमंत्री के स्वागत में तैयार हुआ वाल्मीकिनगर व बेतिया, कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम संग तैयारी पूरी – 114 योजनाओं का होगा शिलान्यास और उद्घाटन बेतिया . पश्चिम चंपारण जिले के लिए मंगलवार का दिन खास होने जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज वाल्मीकिनगर और बेतिया पहुंच रहे हैं. उनके इस दौरे को लेकर पूरे जिले में उत्साह का माहौल है. मुख्यमंत्री जहां वाल्मीकिनगर में करीब 1100 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, वहीं बेतिया में आयोजित कार्यक्रम में वें एनडीए कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. सीएम के आगमन से जिलेवासियों को उम्मीद है कि लंबे समय से प्रतीक्षित विकास कार्य अब गति पकड़ेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले हैं, उनमें सड़क, पुल, बिजली, सिंचाई, भवन निर्माण, शिक्षा व खेल सुविधाएं शामिल हैं. पथ प्रमंडल बेतिया की 5 योजनाओं पर 18126.20 लाख रुपये खर्च होंगे, वहीं विद्युतसंचरण प्रमंडल बेतिया की 3 बड़ी योजनाओं पर 14753 लाख रुपये की राशि स्वीकृत है. आरडब्ल्यूडी बेतिया की 3 योजनाओं पर 890.41 लाख, बगहा-1 की 4 योजनाओं पर 5960.02 लाख और नरकटियागंज की 20 योजनाओं पर 4583.941 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा थरूहट विकास अभिकरण की 39 योजनाएं 3326.294 लाख रुपये की हैं. भवन प्रमंडल बेतिया की ओर से 2455.87 लाख रुपये की एक बड़ी योजना का भी शिलान्यास होगा. सीएम के इस दौरे से जिले को पार्क, स्टेडियम, कॉलेज और फोरलेन सड़क जैसी सौगातें मिलने जा रही हैं. ये परियोजनाएं न केवल जिले के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी बल्कि युवाओं को खेल और शिक्षा के बेहतर अवसर भी प्रदान करेंगी. लघु सिंचाई प्रमंडल बेतिया की योजनाओं पर 2794.27 लाख रुपये और ऊर्जा विभाग की 3 योजनाओं पर 1662 लाख रुपये की राशि खर्च होगी. वहीं जिला परिषद की 23 योजनाएं 1867.228 लाख रुपये की हैं. नगर पंचायत लौरिया की 2 योजनाओं पर 28.39 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। एलएईओ-2 की 4 योजनाओं पर 115.62 लाख और वुडको की 3 योजनाओं पर 1429.36 लाख रुपये खर्च होंगे। कुल मिलाकर 114 योजनाओं की लागत 58667.27 लाख रुपये आंकी गई है. कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए वाल्मीकिनगर और बेतिया दोनों जगहों को सजाया गया है. —————- सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, डीआईजी व एसएसपी ने लिया जायजा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट, इंस्पेक्टर, दारोगा व कांस्टेबल की तैनाती की गई है. सोमवार को डीआईजी हरकिशोर राय व एसएसपी डॉ शौर्य सुमन ने रमना मैदान स्थित ऑडिटोरियम में तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान डीआईजी व एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. डीआईजी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल के अलावे शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई है. कार्यक्रम स्थल में प्रवेश मार्ग पर चेकिंग की व्यवस्था रहेगी. वीआईपी के लिए अलग रूट बनाया गया है. ————————– सड़कों को किया गया मोटरेबुल, हटाये गये अतिक्रमण सीएम के दौरे को लेकर सोमवार को रमना मैदान, सब्जी मार्केट, जंगी मस्जिद, हॉस्पिटल रोड की सड़कों को मोटरेबुल किया गया. वहीं तमाम अस्थायी शेड भी हटाये गये. कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले मार्गों को नगर निगम की ओर से दुरूस्त कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel