बेतिया. इस बार के विधान सभा चुनाव में पश्चिम चंपारण के नौ विधान सभा क्षेत्रों में 5342 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इन मतदाताओं में बुजुर्ग एवं दिव्यांग भी शामिल हैं, जिसके लिए उनके द्वारा 12 डी प्रपत्र भर कर पूर्व में जिला निर्वाचन को दिया गया था. इसको लेकर उनके घरों पर जाकर सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं पीठासीन पदाधिकारियों ने मतदान कराया.
इसके अलावा जिले से बाहर रहने वाले एवं जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत वैसे कर्मी या अधिकारी जिनकी ड्यूटी चुनाव कार्य में लगी है, उनके द्वारा भी मतदान किया गया है. 3 नवंबर तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 5342 मतदाताओं ने वोट डाले. इसमें 30 अक्टूबर को 1896, 31 अक्टूबर को 1440, 1 नवंबर को 1528, 2 नवंबर को 430 एवं 3 नवंबर को 48 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पोस्टम बैलेट की गिनती भी नियमानुसार 14 नवंबर को मतगणना कक्ष बाजार समिति में विधान सभावार की जाएगी. इसमें सर्वाधिक 666 मतदाताओं ने चनपटिया विधान सभा क्षेत्र से मतदान किया. जबकि वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र में 548, रामनगर विधान सभा क्षेत्र में 480, नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र में 682 वोटरों ने वोट डाले. बगहा विधानसभा क्षेत्र में 623, लौरिया विधानसभा क्षेत्र से 557 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. नौतन विधानसभा क्षेत्र में 514, चनपटिया विधानसभा क्षेत्र में 666, बेतिया विधानसभा क्षेत्र में 648 एवं सिकटा विधानसभा क्षेत्र में 624 मतदाताओं ने बैलेट पेपर से वोट डाले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

