नरकटियागंज. विधानसभा चुनाव को लेकर नरकटियागंज एवं सिकटा विधानसभा क्षेत्र के लिए प्री-पोल ईवीएम कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के बीच नरकटियागंज पहुंचा दी गई हैं. सभी ईवीएम और विविपैट मशीन को नरकटियागंज कृषि बाजार समिति परिसर में बनाए गए डिस्पैच सेंटर में सुरक्षित तरीके से रखा गया है. यहां पर ईवीएम के सुरक्षित संरक्षण के लिए स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है, जिसमें प्रवेश और निगरानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी सूर्यप्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव की पारदर्शिता और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता में है. इसी को ध्यान में रखते हुए बाजार समिति परिसर में बिहार पुलिस के साथ-साथ सीएपीएफ (केंद्रीय सुरक्षा बल) की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अनियंत्रित गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिनकी 24 घंटे निगरानी की जा रही है. नरकटियागंज विधानसभा के सभी 326 बूथों और सिकटा विधानसभा के 343 बूथों पर उपयोग होने वाली ईवीएम यहीं से आवंटित की जाएंगी. चुनाव से पूर्व यहां से ही मतदान दलों को उनके निर्धारित बूथों के लिए रवाना किया जाएगा. मतदान कर्मियों के लिए भी सुविधा युक्त डिस्पैच सेंटर इसी परिसर में बनाया गया है, जहां भोजन, विश्राम और आवश्यक सामग्री की व्यवस्था की गई है. एसडीएम ने बताया कि जिले का प्रशासन निष्पक्ष, निर्भीक एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पूरी तरह कृतसंकल्पित है. मतदान के दिन सभी बूथों पर पेयजल, टेंट, शेड, शौचालय समेत आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि मतदाताओं को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े. उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील भी की. ईवीएम रखने के दौरान एआरओ सूरज कुमार सिंह, कोषांग प्रभारी रामकृष्ण कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

