बेतिया . जिले में छठे चरण के तहत हुए मतदान के बाद शहर के बाजार समिति स्थित बज्रगृह में पारा मिलिट्री फोर्स की कड़ी निगरानी में इवीएम को सील कर दिया गया. वाल्मीकिनगर व पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट के लिए हुए मतदान के बाद शनिवार को देर रात तक पोलिंग पार्टी इमवीएम मशीन जमा करती रही. पोलिंग पार्टी को इवीएम जमा करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसको लेकर जिला निर्वाचन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी. उल्लेखनीय है कि विधानसभावार इवीएम जमा करने की व्यवस्था की गई थी. ताकि पोलिंग पार्टी को इवीएम जमा करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो. बज्रगृह में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम दिनेश कुमार राय खुद ही प्रशासनिक व पुलिस पदाधकारियों के साथ देर रात तक मौजूद रहे. पोलिंग पार्टी की ओर से जमा की जा रही इवीएम का अपडेट लेते रहे. उन्होंने बताया कि इवीएम की सुरक्षा को लेकर पैरा मिलिट्री फोर्स व पुलिस जवानों की तैनाती की गई. अब 24 घंटे सभी इसकी निगरानी करते रहेंगे. डीएम ने बताया कि प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बज्र गृह की सुरक्षा व्यवस्था को लागातार मॉनरेटिंग करते रहें. वज्रगृह तक पहुंचने के लिए हरिवाटिका चौक व मुफस्सिल थाना के पास हुई थी बैरिकेडिंग जिले के दो लोकसभा सीट पर छठे चरण के तहत हुए शनिवार को हुए मतदान के बाद पोलिंग पार्टी को वज्रगृह तक इवीएम के साथ पहुंचने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ध्यान जिला प्रशासन की ओर से रखा गया था. पोलिंग पार्टी के वाहन के अलावे अन्य वाहनों का प्रवेश नहीं हो, बाजार समिति रोड़ में नहीं हो, इसको लेकर हरिवाटिका चौक व मुफस्सिल थाना के समीप बैरिकेटिंग कर दी गई थी. हर छोटे-बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी. वाल्मीकिनगर, रामनगर, बगहा, लौरिया, नरकटियागंज, सिकटा, चनपटिया, नौतन विधानसभा क्षेत्र से मतदान कराने के बाद लौटे पोलिंग पार्टी की वाहनों को छावनी से हरिवाटिका चौक आने वाली मुख्य पथ हरिवाटिका चौक से पहले ही रोक दिया गया था. जबकि बेतिया विधानसभा के मझौलिया प्रखंड, सुगौली, रक्सौल व नरकटिया विधानसभा से आने वाले पोलिंग पार्टी की वाहनों को मुफस्सिल थाना के पहले ही रोक दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है