नरकटियागंज. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान के लिए सोमवार को नरकटियागंज के सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो गईं. कृषि बाजार समिति परिसर स्थित डिस्पैच सेंटर से पोलिंग कर्मियों का उत्साह देखने लायक था. निर्वाचन पदाधिकारी सूर्य प्रकाश गुप्ता (आरओ) और प्रेक्षक नेहा जैन की देखरेख में सुबह से ही ईवीएम, वीवीपैट, मतदाता सूची, सील, स्याही, बैटरी, टॉर्च सहित सभी आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया. इसके बाद गंतव्य स्थल के अनुसार वाहनों से पोलिंग दलों को रवाना किया गया। पोलिंग कर्मियों के लिए चीनी मिल यार्ड में वाहन पड़ाव स्थल बनाया गया था. आरओ सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 326 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतदान कार्य के लिए 1790 कर्मियों की तैनाती की गई है. वहीं सिकटा विधानसभा क्षेत्र में 1715 मतदान कर्मी लगाए गए हैं. प्रत्येक बूथ पर चार सदस्यीय टीम प्रिजाइडिंग ऑफिसर, पोलिंग ऑफिसर-1, 2 और 3 तैनात की गई है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस व अर्धसैनिक बलों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. आरओ ने कर्मियों को निर्देश दिया कि वे निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ दायित्व निभाएं तथा आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करें. प्रेक्षक नेहा जैन ने मौके पर डिस्पैच व्यवस्था की समीक्षा की और चुनाव सामग्रियों की जांच की. एआरओ उपेंद्र कुमार सिन्हा, सूरज कुमार सिंह, राम कृष्ण कुमार, वीरेन्द्र कुमार सिंह, प्रकाश कुमार गुप्ता सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. मंगलवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा. नरकटियागंज में 2,76,981 और सिकटा में 2,77,995 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस बार शहर के मतिसरा कुंवर बालिका प्लस टू विद्यालय को पिंक बूथ और रेलवे प्रवेशिका प्लस टू विद्यालय को आदर्श बूथ घोषित किया गया है. पिंक बूथ पर पूरी जिम्मेदारी महिला कर्मियों की होगी, वहीं आदर्श बूथ पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हीलचेयर, पेयजल, शौचालय, विश्राम स्थल और सेल्फी प्वाइंट की सुविधा दी गई है. आरओ ने स्पष्ट किया कि मतदान समाप्ति के बाद फॉर्म 17सी सही तरीके से नहीं भरने वाले पोलिंग कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उधर, डिस्पैच सेंटर और मुख्य सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगने से मेले जैसा दृश्य रहा. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह, एसआई राजेश कुमार और संतोष कुमार तैनात रहे. एआरओ उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से बूथों पर भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

