योगापट्टी. नवलपुर थाना की पुलिस ने बुधवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के झवनीया मुसहर टोली पुल के पास से बाइक पर लदी 180 एमएल के 44 पीस एटपीएम अंग्रेजी शराब बरामद की है. हालांकि इस दौरान पुलिस को देखकर तस्कर बाइक पर लदी शराब को छोड़कर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने बताया कि तस्कर दियारा क्षेत्र से शराब लेकर नवलपुर की ओर आ रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया हैं. शराब तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के मलख यादव के 22 वर्षीय पुत्र मुलायम यादव के रूप में हुई हैं. मौके पर पकड़े गए शराब व बाइक जब्त कर ली गई है. वहीं गिरफ्तार शराब तस्कर पर शराब अधिनियम 2016 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए तस्कर को न्यायिक हिरासत के लिए बेतिया भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

