मैनाटांड़ . प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांवों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटनाओं में चार महिला सहित गयारह लोग घायल हो गये. घायलों में इनरवा थाना क्षेत्र के पिराड़ी गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष के मोती यादव,अंतिमा कुमारी एवं भागो देवी हैं. दूसरे पक्ष के कौशल्या देवी घायल हो गयी. वहीं इनरवा गांव में मारपीट में एक पक्ष के रमतुलाह मियां, मोहम्मद शाईद मियां एवं बासकित मियां, जबकि दूसरे पक्ष के सद्दाम आलम एवं नजमुल मियां घायल हो गये. उधर मानपुर थाना क्षेत्र के तिलोजपुर कॉलोनी में मारपीट में राधिका देवी एवं पचरुखा के मुकेश दास घायल हैं. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. इन मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

