वाल्मीकिनगर. वीटीआर वन प्रमंडल 2 वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के कौलेश्वर मंदिर से सटे जंगल में बने हाथी शाला का फेंसिंग की दीवार को नेपाल चितवन निकुंज के जंगल से निकल कर टाइगर रिजर्व में पहुंचे जंगली हाथियों के झुंड ने क्षतिग्रत कर दिया है. बताते चलें कि नेपाल वन क्षेत्र और वीटीआर के वन क्षेत्र आपस में सटे व खुली सीमा होने के कारण लगातार जंगली हाथियों सहित अन्य जानवरों का आना जाना लगा रहता है. इनमें सबसे ज्यादा हाथी टाइगर रिजर्व में पहुंच कर इन दिनों उत्पात मचा रहे हैं. इसी क्रम में रविवार की देर रात दो से तीन की संख्या में हाथियों का झुंड हाथी शाला पहुंच कर तार फेंसिंग को नुकसान पहुंचाया है. विदित हो कि वीटीआर के सुरक्षा और पेट्रोलिंग के लिए रखे गए चार हाथी क्रमश: द्रोण, मणिकंठा, राजा और बालाजी हाथी शाला में ही मौजूद थे. जंगली हाथियों की चहलकदमी सुनकर हाथी शाला में मौजूद चारों हाथियों ने चिंघाड़ना शुरू कर दिया. हाथियों की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद महावत और वन कर्मियों ने आग जला, टीन बजा तथा हो-हल्ला कर जंगली हाथियों को खदेड़ दिया, अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर अमित कुमार ने बताया कि रात्रि में कुछ जंगली हाथी पहुंच कर नुकसान पहुंचाएं है. हालांकि वन कर्मियों की टीम उनका मॉनिटरिंग कर रही है. फिलहाल हाथियों का गतिविधि वाल्मीकि आश्रम के आस पास नेपाल क्षेत्र में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

