नरकटियागंज . अनुमंडलीय अस्पताल में एक वृद्ध महिला की इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृत महिला की पहचान पुरानी बाजार वार्ड संख्या एक निवासी स्व. शंकर साह की पत्नी गुलायची देवी 65 के रूप में हुई है. बताया गया है कि गुलायची को रात्रि में फाइलेरिया के कारण पैर में तेज दर्द हुआ. परिजनों ने बताया कि पहले रात 10 बजे अस्पताल में दिखाकर चले गए थे, लेकिन मध्य रात्रि लगभग दो बजे दुबारा दर्द बढ़ने पर अस्पताल लाए. लेकिन अस्पताल में डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले. काफी देर बाद जब डॉक्टर द्वारा इलाज शुरू किया गया, तो एक इंजेक्शन देने के बाद महिला की हालत और खराब हो गई और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई. परिजन ने अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि फाइलेरिया का दर्द इतनी गंभीरता का नहीं था कि मृत्यु हो, लेकिन समय पर इलाज नहीं मिलने से वृद्धा की मौत हुई. नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया, जिससे शव करीब एक घंटे तक अस्पताल बेड पर पड़ा रहा. वही सूचना मिलने पर स्वास्थ्य प्रबंधक व उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने घटनास्थल पर जाकर जांच शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि मृतक के इलाज और व्यवस्थाओं की जांचकर रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेजी जाएगी. अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था को सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाए जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

