नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के कुंडिलपुर गांव में मंगलवार को हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. बुजुर्ग की पहचान कुंडिलपुर वार्ड 6 निवासी हरेन्द्र राम 65 वर्ष के रूप में की गयी है. घटना के बारे में बताया जाता है कि हरेन्द्र राम दोपहर करीब एक बजे गांव से उत्तर सरेह में मवेशी के लिए घास काटने गए. वे पटखौली निवासी मनु साह के खेत में घास काटने पहुंचे. खेत में अचानक बिजली तार की चपेट में आ गए. खेत में ही उनका पैर बुरी तरह झुलस कर राख हो गया. खेत में धुंआ उठता देख आस पास के लोगो ने घटना की सूचना शिकारपुर पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे एसआई रामएकबाल पासवान ने घटना की जांच की. थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा गया है. मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

