साठी. थाना क्षेत्र के सतवरिया गांव में बुधवार की अहले सुबह हुई एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत के मामले में पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है. इस मामले में मृतक कारण महतो उर्फ कल्लू की पत्नी रंजू देवी (25) ने थाने में आवेदन देकर हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है. अपने दिए गए आवेदन में रंजू देवी ने बताया है कि मैं अपने मायके चनपटिया थाना के जैतिया गांव में थी. तभी 28-मई की सुबह सात बजे मेरे ससुराल सतवरिया से दो पट्टीदार रवि महतो एवं चंदन महतो मेरे मायके आए और मुझे घर चलने के लिए बोले कि आपके पति को सांप काट दिया है. यह खबर सुनकर अपने ससुराल सतवरिया आई. तब मैं देखी कि मेरे पति मर चुके थे और मेरे पति के घर वाले आनन-फानन में शव को ले जाकर साक्ष्य छिपाने की नीयत से जला डाला. 27-मई के रात में ही मेरे ससुर कपिल महतो एवं मेरी सास रंभा देवी और उनके साथ राजू महतो, मंटू महतो, बच्चू महतो, घमासान चौधरी, पूजा देवी, बेबी देवी यह सब मिलकर गला दबाकर मेरे पति को जान से मार दिए हैं. क्योंकि मेरे पति अपना हक हिस्सा मांगे थे. ये लोग मुझे और मेरे बच्चों को कभी भी घर पर रहने नहीं देते थे और मुझे घर से निकाल देते थे. इसी को लेकर मेरे पति अपने हक हिस्सा का मांग किए थे. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि एफआईआर होने के 24 घंटे के अंदर देवर मंटू महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है