बेतिया. विगत चार महीने से विभिन्न तकनीकी कारणों से ड्राईविंग लाइसेंस, फिटनेस, ट्रांसफर जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में हो रहे विलंब को अब दूर कर दिया गया है. जिला परिवहन कार्यालय में अब नियमित रुप से सामान्य कार्य संपादित होने लगे हैं. इस आशय का दावा करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी रितु रानी ने बताया कि दो एमवीआई के उपलब्ध होने के बाद अब कार्यों का निबटारा द्रुत गति से किया जा रहा है. शहर से सटे कुमारबाग के जोकहां में डीएल टेस्टिंग ट्रेक का निरीक्षण करने के बाद जिला परिवहन पदाधिकारी रितु रानी ने बताया कि डीएल टेस्टिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. ड्राईविंग लाईसेंस बनवाने के लिए अब आवेदकों को लंबे समय तक इंतजार नही करना पड़ेगा. अब सप्ताह में तीन दिन ड्राईविंग टेस्ट लिया जाएगा. मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को सुबह 11 बजे से 4 बजे तक ड्राईविंग लाईसेंस के आवेदकों का टेस्ट लिया जाएगा. आवेदक अपने स्लॉट के अनुसार जोकहां स्थित टेस्टिंग सेन्टर पर पहुंच वाहन चलाने का टेस्ट दे सकते हैं. टेस्ट में पास आवेदकों का ही ड्राईविंग लाईसेंस निर्गत होगा. डीटीओ ने बताया कि एमवीआई के पद रिक्त होने के कारण कई माह से लाईसेंस, फिटनेश व ट्रांसफर संबंधित कार्य पेडिंग चल रहा था. अब नये एमवीआई के आते ही सभी कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि एमवीआई विनोद कुमार द्वारा ड्राईविंग टेस्ट जोकहां में मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को लिया जाएगा. वही वाहनों का फिटनेश संबंधित कार्य आईटीआई मैदान में गुरुवार को किया जाएगा. जबकि वाहनों का ट्रांसफर से संबंधित कार्य आईटीआई मैदान में एमवीआई अनूप कुमार के द्वारा बुधवार व गुरुवार को किया जाएगा. परिवहन संबंधित कार्यों के लिए जिला परिवहन कार्यालय में आने वाले आवेदकों से डीटीओ खुद मिलेगी. उन्हें नियत समय पर उनके कार्यों का समाधान किया जाएगा. डीटीओ रितु रानी ने आवेदकों के सुविधाओं का ख्याल रखते हुए इस पहल की शुरुआत की है. इसके लिए डीटीओ कार्यालय में आवेदकों के बैठने के लिए लॉबी बनाया जा रहा है. इसमें आवेदक बैठेंगे. जहां डीटीओ खुद सभी आवेदकों के पास पहुंच कर उनकी समस्या का समाधान करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

