बेतिया. प्री माॅनसून बारिश और जल जमाव को ध्यान में रखते हुए जीएमसीएच में ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त करने काम का शुरु कर दिया गया है. भवन के साथ साथ परिसर में जलजमाव की स्थिति नहीं हो. साथ ही बेहतर तरीके से जल की निकासी हो सकें, इसे ध्यान में रखते हुए जीएमसीएच के ए, बी व सी ब्लॉक के ड्रेनेज सिस्टम का काम बिहार चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) द्वारा शुरू कर दिया गया है. बरसात शुरु होने से पहले काम पूरा हो, इसको लेकर जीएमसीएच अधीक्षक डॉ सुधा भारती ने बीएमएसआईसीएल के उप प्रबंधक इमाम हुसैन के साथ बैठक कर ड्रेनेज सिस्टम व बायो मेडिकल वेस्ट पीट निर्माण को योजनाबद्ध तरीके से कराने की बात कहीं. ताकि बरसात के दिनों में 29.83 एकड़ भूभाग में फैले जीएमसीएच में जल जमाव की स्थिति नहीं बनें. फिलहाल ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण जीएमसीएच में पूर्वी गेट के समीप से चल रहा है. जो पूरी तरह से अंडरग्राउंड होगा. बेहतर डिजाइन व आधुनिक तकनीक का भी ध्यान रखा गया है. — मेडिवेस्ट व कूड़ा-कचरा के लिए अलग-अलग बनेगा पीट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है