बेतिया. इंटर साइंस की बिहार टॉपर और जिले के थरुहट की बेटी प्रिया जायसवाल को उसके माता पिता के साथ शिक्षा विभाग सम्मानित करेगा. आगामी दो अप्रैल के दिन हरनाटांड़ स्थित उसकी पढ़ाई वाले एसएस प्लस टू स्कूल सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह का नेतृत्व शिक्षा विभाग के अपर मुख्य डॉ एस सिद्धार्थ द्वारा किया जाना विभाग स्तर से निर्धारित किया गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक के स्तर से जारी संबंधित अधिसूचना में उल्लेख है कि इसके लिए पहली अप्रैल को ही अपर मुख्य सचिव वाल्मिकीनगर पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे. जिला शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया सम्मान समारोह में न्यूनतम 10 इंच का टैबलेट, स्कूल बैग सेट के साथ जिला स्तर पर तैयार प्रशस्ति पत्र अपर मुख्य सचिव सौंपेंगे. इसकी अधिसूचना गुरुवार को देर शाम जारी होने के साथ ही जिला शिक्षा कार्यालय एक्शन मोड में आ गया है. इधर थरुहट की राजधानी कहे जाने वाले हरनाटांड़ में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव स्तर के सर्वोच्च पदाधिकारी का पारंपरिक स्वागत की तैयारी पूरे थरुहट क्षेत्र में शुरू होने की खबर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है