10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैट्रिक और इंटर की सेंट- अप परीक्षा की सामग्री वितरण का डीपीओ ने किया निरीक्षण

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा फरवरी 2026 में आयोजित होने वाली इंटर व मैट्रिक बोर्ड के वार्षिक परीक्षा की तैयारी तेज कर दी गई है.

बेतिया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा फरवरी 2026 में आयोजित होने वाली इंटर व मैट्रिक बोर्ड के वार्षिक परीक्षा की तैयारी तेज कर दी गई है. माध्यमिक शिक्षा संभाग की डीपीओ गार्गी कुमारी ने बताया कि इंटर बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए 19 से 26 नवंबर तक और मैट्रिक बोर्ड की 19 से 22 नवंबर तक की सेंट-अप परीक्षा में शामिल और उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. क्योंकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बार इंटर व मैट्रिक के सेंट-अप परीक्षा को लेकर कड़े नियम और निर्देश जारी किए हैं. माध्यमिक शिक्षा संभाग की डीपीओ गार्गी कुमारी ने परीक्षा सामग्री बांटने के लिए स्थापित कुमारबाग,चमैनिया और नगर के विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदि का निरीक्षण करने के बाद बताया कि सेंट अप परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्रों और सहाय सामग्री के वितरण का कार्य प्रायः पूरा हो चुका है. दोनों स्तर की सेंट अप परीक्षा सभी संबंधित विद्यालयों के स्तर पर आयोजित की जाएगी. इसमें नियमित, स्वतंत्र और क्वालिफाइंग श्रेणी के छात्र शामिल होंगे. जबकि पूरक, सुधार या कंपार्टमेंटल श्रेणी के विद्यार्थियों को सेंटअप में शामिल नहीं होना है.जो विद्यार्थी इसमें उत्तीर्ण नहीं होंगे या परीक्षा नहीं देंगे, उन्हें वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी और उनका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा. इंटर सेंटअप परीक्षा का परिणाम पांच दिसंबर और मैट्रिक सेंटअप परीक्षा का परिणाम 2 दिसंबर तक संबंधित स्कूलों को डीईओ कार्यालय में जमा करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel