14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौकीदार पुत्र ने ट्रस्ट के नाम पर दर्जनों महिलाओं से की ठगी, शिकायत लेकर थाने पहुंची महिलाएं

शिकारपुर थाने के एक चौकीदार पुत्र ने दर्जनों महिलाओं से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर ली है.

नरकटियागंज. शिकारपुर थाने के एक चौकीदार पुत्र ने दर्जनों महिलाओं से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर ली है. मामले में महिलाओं व उनके परिजनों ने शिकारपुर थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी है. चौकीदार पुत्र द्वारा एक चैरिटेबल ट्रस्ट में सेविका सहायिका समेत विभिन्न पदों पर नौकरी देने का झांसा देकर विभिन्न जगहों की दर्जनों महिलाओं से लाखों रुपए की ठगी कर ली गई है. महिलाओं से सेविका, सहायिका समेत विभिन्न पदों पर नौकरी देकर रुपए भी वसूले गए हैं और काम कराकर महिलाओं को पेमेंट भी नही दिया गया है. मंगलवार को दर्जनों की संख्या में थाने पहुंची महिलाओं ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. इसमें शिकारपुर थाना के चौकीदार पुत्र सिसवा फॉल गांव निवासी अभिनव कुमार राम उर्फ रिंकू राम को आरोपित किया गया है. महिलाओं के साथ थाने पहुंची संस्था की किरानी बल्थर थाना के गौचरी गांव निवासी रवीना कुमारी ने बताया कि वह संस्था में किरानी के पद पर कार्यरत है. विगत नवंबर 2024 में जिले के विभिन्न जगहों पर संस्था को खोला गया. इसमें सेविका, सहायिका, एडवाइजर, कॉर्डिनेटर, ऑफिस एडवाइजर आदि पद पर 70 से 80 महिलाओं को जोड़ा गया.इसके एवज में महिलाओं से रुपए भी लिए गए. संस्था द्वारा सभी से विभिन्न क्षेत्रों में काम भी लिया गया।लेकिन आजतक उनका पेमेंट नहीं किया गया. आवेदन में उसने बताया है कि संस्था के निदेशक अभिनव से पूछने पर वे फोन पर मारने पीटने की धमकी देते हैं और गाली गलौज करते हुए केस में फंसा देने की धमकी देते है. महिलाओं ने मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel