– दर्जनभर सडकों का हुआ उद्घाटन व शिलान्यास नौतन . केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों में सडकों का जाल बिछाने का काम किया गया है. इससे गांवों में लोगों को आवागमन में सुविधा मिल रही है. पहले सड़क की जर्जर हालत से आम जनता त्रस्त थी. यह बातें रविवार को नौतन विधानसभा क्षेत्र के बैरिया में दर्जनभर सडकों का उदघाटन और शिलान्यास करते हुए सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कही. इस दौरान विधायक नारायण प्रसाद ने कहा कि राज्य में सबसे अधिक सडकों का निर्माण नौतन विधानसभा क्षेत्र में किया गया है. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है. कहा कि बहुत कम समय में अब लोग प्रखंड और जिला मुख्यालय में सड़क बनने से दूरी तय कर रहे हैं. साथ ही सड़क बनने से सड़क किनारे जमीन की कीमत भी बढ़ गई है और लोग अपने सुविधा के अनुसार घर भी बना रहे हैं. कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में विकास के मुद्दे पर नौतन विधानसभा क्षेत्र की जनता अपना प्रतिनिधि चुनने की मन बना चुकी है. विपक्षी पार्टियां विकास को देख बेचैन है. मौके पर भाजपा ओबीसी प्रदेश मंत्री सह विधायक प्रतिनिधि नीरज कुमार उर्फ बब्लू अवध किशोर सिंह, महामंत्री संदीप कुमार प्रकाश वर्मा, शेखर सिंह,रूपेश कुशवाहा, आनन्द जयसवाल चंद्रमा सिंह, भुटी भगत, अजय सोनी, पप्पू सिंह, भरत यादव, उज्जवल सिंह, प्रभु साह आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

