बगहा. प्रभात खबर की ओर से साइबर अपराध के खिलाफ जन जागरूकता अभियान का शुरुआत किया गया है. इसी क्रम में बुधवार को शहर के मदरसा इस्लामिया खानकाह हजरत मस्तान साह मस्तान टोला के सभागार भवन में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस सब इंस्पेक्टर बगहा थाना दिलीप सिंह रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के हेड मदरिश नुरुल होदा कासमी व संचालन एमडी कलीमुल्लाह ने किया. इसके पूर्व मुख्य अतिथि दिलीप सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान एक शिक्षक के रूप में मुख्य अतिथि दिलीप सिंह ने बच्चों को न सिर्फ साइबर क्राइम से जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी दी, बल्कि साइबर क्राइम के रोकथाम व बचाव के सभी तरीकों को भी साझा किया. उन्होंने कहा कि आज की इस बेहद ज्वलंत समस्या पर प्रभात खबर का यह अभियान जो चलाया है बहुत ही सराहनीय पहल है. इस अभियान में पुलिस प्रशासन सतत सहयोग करता रहेगा. अतिथि ने कार्यक्रम में शामिल छात्र व छात्राओं से कहा कि साइबर अपराध के प्रति जागरूकता ही सबसे सटीक और आसान बचाव है. इसलिए आप विद्यार्थी ही साइबर क्राइम के विरुद्ध जागरूकता के अभियान दूत बन सकते हैं. क्योंकि परिवार के साथ आप सबके पास पड़ोस के लोग भी आपकी बात को सहजता पूर्वक स्वीकार करेंगे. इसलिए आप सबको मेरे लिए यह बताना बेहद जरूरी है कि साइबर क्राइम का मतलब है कंप्यूटर, इंटरनेट व मोबाइल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके किया जाने वाला कोई भी गैरकानूनी काम है. साइबर क्राइम में पीड़ितों पर हमला करने के लिए साइबर अपराधी सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे ईमेल, चैट रूम, नकली सॉफ्टवेयर और वेबसाइट जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल धड़ल्ले से कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केवल कानूनी तरीके से इससे बचाव कतई संभव नहीं है. क्योंकि इसके शिकार पढ़े लिखे से लेकर सैकड़ों अनपढ़ तक रोज हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अनुमानित साइबर अपराध पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं है. सभी लोगों ने प्रभात खबर साइबर अपराध के कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि सही मायने में अखबार नहीं आंदोलन है प्रभात खबर का स्लोगन सत्य और सही है. साइबर अपराध पर कार्यक्रम का आयोजन का सराहना हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

