13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरहा नदी के तेज बहाव में बहा नवनिर्माणाधीन पुल का डायवर्सन, दर्जनों गांवों का आवागमन ठप

लौरिया चटकल सिरकहिया चौक से नवलपुर जाने वाली सड़क में हरहा नदी पर बन रहे नवनिर्माणाधीन पुल व एप्रोच पथ का डायवर्सन नदी के तेज बहाव में बह गया.

लौरिया. लौरिया चटकल सिरकहिया चौक से नवलपुर जाने वाली सड़क में हरहा नदी पर बन रहे नवनिर्माणाधीन पुल व एप्रोच पथ का डायवर्सन नदी के तेज बहाव में बह गया. इससे दर्जनों गांवों का आवागमन ठप हो गया है. चार दिनों से लौरिया चटकल से नवलपुर जाने वाली सड़क में डायवर्सन बह जाने के कारण लगभग तीस चालीस गांवों का आवागमन प्रभावित हो गया है. वहीं लोग वैकल्पिक मार्ग से लगभग पांच किलोमीटर दूरी तय कर सफर करने को विवश हो गये हैं. बता दें कि हरहा नदी पर पिछले पांच महीने से पुल का निर्माण कार्य चालू है. वहीं डायवर्सन मार्ग में पाइप व मजबूत सड़क के नहीं बनाये जाने से पानी के तेज बहाव में बह गया है. इससे आवागमन ठप है. समीपवर्ती गांवों के लोग आक्रोशित हो रहे हैं. इस संबंध में ग्रामीण कमलेश तिवारी, गणेश धांगड, मनोहर राम, नंदलाल प्रसाद, भुटकुन ठाकुर, गोधा साह आदि ने वरीय अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलंब आवागमन सामान्य कराने की मांग की है. इधर इस संबंध में जेइ दीपक कुमार के दूरभाष नंबर पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि डायवर्सन के निर्माण के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. पानी का बहाव कम होने पर पाइप डालकर रास्ता आवागमन के लिए फिर से चालू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें