22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेतिया : शिक्षकों की बैठक में स्थानांतरण मुद्दे पर जतायी नाराज़गी

शहर के एमजेके कॉलेज परिसर में रविवार को जिले के अंदर शिक्षकों के स्थानांतरण से जुड़े मुद्दों को लेकर शिक्षकों की एक बैठक आयोजित की गई.

बेतिया . शहर के एमजेके कॉलेज परिसर में रविवार को जिले के अंदर शिक्षकों के स्थानांतरण से जुड़े मुद्दों को लेकर शिक्षकों की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अपनी चिंता व्यक्त की. बैठक में प्रमुख रूप से यह सवाल उठाया गया कि माननीय मुख्यमंत्री स्वयं घोषणा कर चुके हैं तथा अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग द्वारा दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं, इसके बावजूद जिले के अंदर शिक्षकों का स्थानांतरण अब तक क्यों नहीं किया जा रहा है. शिक्षकों ने बताया कि 50 से 120 किलोमीटर की अधिक दूरी पर पदस्थापित रहने के कारण उन्हें शिक्षण कार्यों में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और इससे शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 29 सितम्बर 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे जिला पदाधिकारी तथा सभी जनप्रतिनिधियों से मिलकर एक अनुरोध पत्र सौंपा जाएगा, जिसमें इस समस्या के समाधान की मांग की जाएगी. बैठक में रंजीत वर्मा, अमित कुमार, संतोष कुमार, बिपिन साह, चंदन कुमार, विक्की रजक, आदित्य कुमार, एलिशा, बलराम कुमार, नीरज कुमार, हिफ्जुर रहमान, अरशद आलम, बृजमोहन कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel