7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सार्जेन्ट का जीवन में अनुशासन का काफी महत्व : डीआइजी

चंपारण रेंज के बगहा, बेतिया एवं मोतिहारी जिला बल में तैनात पुलिस सार्जेन्टों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से आरंभ हुई.

बेतिया. चंपारण रेंज के बगहा, बेतिया एवं मोतिहारी जिला बल में तैनात पुलिस सार्जेन्टों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से आरंभ हुई. नगर के पुलिस लाइन में सोमवार को प्रशिक्षण का उद्घाटन चंपारण रेंज के डीआईजी हर किशोर राय, बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज, मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने संयुक्त रूप से किया. प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए डीआईजी ने कहा कि सार्जेंट के जीवन में अनुशासन का काफी महत्व है. अनुशासित सार्जेंट ही पुलिस बल को बेहतर कमांड कर सकता है. सार्जेंट को कमांड करने का तरीका ज्ञात होनी चाहिए. सार्जेंट के ऊपर काफी जिम्मेवारी होती है. सार्जेंट को तकनीकी ज्ञान का होना आवश्यक है. यह ज्ञान काम करने से प्राप्त होता है. मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि चुनाव में भी पुलिस लाइन की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. आपस में सामंजस्य बनाकर काम करनी चाहिए. आपसी सामंजस्य से काम न सिर्फ आसान होता है, वरन बेहतर तरीके से भी होता है. बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि वर्दी और अनुशासन एक दूसरे के पूरक है. जीवन में अनुशासन को इस तरह समाहित करें कि आपके अधीनस्थ उसका अनुसरण करें. जीवन और काम में ईमानदार रहे. पुलिस आर्डर का अनुसरण करें. रिटायर पुलिस अधिकारियों से भी सीखने का प्रयास करें. प्रशिक्षण के दौरान परिचारियों को काम करने के तरीके, मैनेजमेंट,आपसी समन्वयन आदि के बारे में विस्तार से बताया गया. मौके पर पुलिस लाइन के डीएसपी देवानंद राउत समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel