23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीआइजी ने पुलिस केंद्र बगहा का निरीक्षण में विभिन्न शाखाओं का अवलोकन कर दिया निर्देश

चंपारण प्रक्षेत्र के डीआइजी हर किशोर राय बुधवार की देर शाम पुलिस केंद्र बगहा पहुंचे. जहां पुलिस कर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

बगहा. चंपारण प्रक्षेत्र के डीआइजी हर किशोर राय बुधवार की देर शाम पुलिस केंद्र बगहा पहुंचे. जहां पुलिस कर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके साथ ही डीआइजी ने सर्वप्रथम पुलिस केंद्र का औचक निरीक्षण किया. जिस दौरान कांड से संबंधित विभिन्न शाखाओं का बारीकी से अवलोकन दिया और साफ सफाई के साथ संचिकाओं का संधारण करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इसके पश्चात ही उन्होंने पुलिस केंद्र के परिवहन शाखा का निरीक्षण किया एवं परिचारी प्रवर को जर्जर एवं परित्यक्त वाहनों के रद्दीकरण को लेकर निर्देशित किया. इसके बाद डीआइजी ने पुलिस प्रशासन के विभागीय स्तर पर निर्माणाधीन पुलिस केंद्र के कार्यों का भी जायजा लिया एवं निर्माणाधीन भवन निर्माण करा रहे ठेकेदार व संबंधित अभियंता को मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गुणवत्ता में कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए नहीं तो कार्रवाई तय है. वही परिचारी प्रवर को भी गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. निर्माण कार्य में लगे एजेंसी व कनीय अभियंता को निर्देशित करते हुए डीआइजी ने कहा कि पुलिस केंद्र के निर्माण के गुणवत्ता में कोई भी अनियमितता नहीं होनी चाहिए. अगर निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर कोई शिकायत मिलती है तो संबंधित ठेकेदार व अभियंता को चिन्हित करने पर कार्रवाई की जाएगी. मौके पर एसपी सुशांत कुमार सरोज के अलावा पुलिस जिला के पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel