मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र स्थित बांसी-मधुबनी मुख्य सड़क मरिचहवा मोड पर बुधवार की सुबह डीजल पेट्रोल लदी एक ई-रिक्शा पलटने से भीषण आग लग गयी. जिस दौरान इसके पास से गुजर रहा एक बाइक सवार भी आंशिक घायल हो गया. वहीं भीषण आग लगने से शंकर यादव की झोपड़ी समेत घर में रखें सभी सामान जलकर खाक हो गया. करीब 50 हजार की नुकसान पीड़ित किसान की हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि उत्तर प्रदेश से एक इलेक्ट्रिक ई-रिक्शा पर कारोबार करने के नियत से डीजल पेट्रोल लेकर कारोबारी बिहार जा रहा था. जिस समय ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया और ई-रिक्शा के बैटरी से शॉर्ट सर्किट होने के बाद पेट्रोल में आग पकड़ लिया. आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि केन-क्रशर संचालित करने वाले की झोपड़ी जल गयी. जिससे भारी नुकसान पीड़ित का हुआ. जबकि घटना का अंजाम देने वाला ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने आग बुझाई. बताते चलें कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में डीजल एवं पेट्रोल की तस्करी धड़ल्ले से बिना रोक की हो रही है. उत्तर प्रदेश व बिहार में डीजल में करीब सात रुपये और पेट्रोल में करीब 12 रुपये का भारी अंतर है. करीब 20 हजार लीटर डीजल पेट्रोल प्रतिदिन तस्करी हो रही है. इससे पूर्व नदी थाना क्षेत्र में भी एक बाइक पर लदी पेट्रोल डीजल एक कार नैनहा पुलिस चेकपोस्ट के पास टकरा गई और भयानक आग में बाइक और कार पूरी तरह से जल गया था. जबकि कार और बाइक सवार आंशिक रूप से जख्मी हुए थे. तब प्रशासन हरकत में आई थी और बाइक पर प्रतिबंध लगा दिया. लेकिन कारोबारियों ने नया तरीका ई-रिक्शा, पिकअप वैन, टेंपो, बोलेरो आदि से तस्करी करना शुरू कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है