मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र के गांव के समीप शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों ने जब सड़क किनारे शव देखा तो तत्काल इसकी सूचना धनहा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों से शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी. इसके बाद शव को प्राथमिक जांच के लिए पीएचसी दहवा भेजा गया. जहां डॉक्टर ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक के अनुसार शव करीब आठ घंटा पुराना प्रतीत हो रहा है. मृतक के शरीर पर कुछ चोट के निशान भी पाए गए हैं, जिससे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की आशंका जताई जा रही है. वही थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किया जा रहा है. आसपास के थानों को भी सूचना भेजी गयी है. ताकि किसी गुमशुदा व्यक्ति से मिलान किया जा सके. फिलहाल शव को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है, जहां चिकित्सकों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा. वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा. पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में जांच तेज कर दी है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं ग्रामीणों में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. पुलिस ने लोगों से अपील किया है कि यदि किसी को शव के संबंध में कोई जानकारी हो या किसी लापता व्यक्ति की सूचना मिले तो तुरंत थाना को अवगत कराएं, ताकि मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचित किया जा सके. फिलहाल धनहा थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है और हत्या, दुर्घटना या अन्य किसी कारण से हुई मौत की दिशा में जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

