– प्रभात खबर में छपी खबर पर डीइओ ने लिया संज्ञान, प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी :-जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर बैरिया के बीईओ ने की 51 शिक्षक शिक्षिकाओं की विभिन्न स्कूलों में प्रति नियुक्ति बेतिया . बैरिया अंचल क्षेत्र में गंडक पार के दियारावर्ती बैजुआ पंचायत कुल 58 शिक्षक-शिक्षिका बीते करीब डेढ़ माह से बैरिया के अपने बीआरसी में दिन काट रहे होने की खबर प्रभात खबर ने अपने 20 अगस्त के अंक में छापी थी. उसके दूसरे दिन ही जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र कुमार उक्त खबर पर संज्ञान लेते हुए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं समुचित विद्यालयों में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था. इसके साथ जिला शिक्षा अधिकारी श्री कुमार ने यह भी सुनिश्चित करने का आदेश दिया था कि बैजुआ पंचायत के विद्यार्थियों का पठन पाठन बाधित नहीं करते हुए उपयुक्त शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया था.21अगस्त को जारी जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र कुमार के सख्त आदेश के आलोक में बैरिया के बीईओ श्याम कुमार के द्वारा बैजुआ पंचायत के आधे दर्जन से अधिक स्कूलों के कुल 58 में से 51 शिक्षक शिक्षिकाओं की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.अपने प्रतिनियुक्ति आदेश में बीईओ श्री कुमार ने जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी उपरोक्त आदेश का भी उल्लेख किया गया है. यहां उल्लेखनीय कि प्रायः हर साल की बरसात में बैजुआ पंचायत के स्कूलों में आवागमन अवरुद्ध हो जाने को लेकर पंचायत के शिक्षक शिक्षिकाओं की अस्थाई प्रतिनियुक्ति कर अन्य उपयुक्त स्कूलों में जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही कर दी जाती रही है. जबकि इस बार बैरिया बीआरसी में योगदान और आवेदन के करीब डेढ़ माह बाद भी 58 शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रतिनियुक्त नहीं किए जाने की खबर “प्रभात खबर ” में प्रकाशित होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र कुमार के स्तर से सख्ती बढ़ने के बाद प्रतिनियुक्ति का आदेश बैरिया के प्रखंड शिक्षा अधिकारी श्याम कुमार द्वारा जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

