10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अश्लील गाना बजाने पर पुलिस से रोक की मांग

नगर के स्वयंसेवी संगठन मानव सेवा द्वारा बुधवार को स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष ललन कुमार से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा गया.

रामनगर. नगर के स्वयंसेवी संगठन मानव सेवा द्वारा बुधवार को स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष ललन कुमार से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर उक्त संस्थान के अध्यक्ष रजनीश सिंह, सचिव सुजल सिंह समेत रमाशंकर सोनी, आनंद शर्मा, मनोज अग्रवाल आदि ने लिखित और मौखिक रूप से बताया कि शादी विवाह समेत अन्य समारोह में अक्सर बजते डीजे की ध्वनि अत्यधिक होने पर असहजता होती है. बताया गया कि इस दौरान अश्लील गानों के बजाने से आम जनता में रोष भी है. इससे समाज में अश्लीलता फैलने की संभावना बढ़ती जा रही हैं. आग्रह है कि सभी डीजे वालों के साथ एक बैठक कर उचित दिशा निर्देश एवं चेतावनी दिया जाए. ताकि डीजे ध्वनि में कमी व अश्लील गानों पर पूरी तरह प्रतिबंध लग सके. लड़की के अपहरण मामले में पांच लोग नामजद

रामनगर. स्थानीय पुलिस ने नगर की एक लड़की के अगवा की शिकायत पर पांच लोगों को नामजद किया है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि नगर के एक पिता ने लिखित शिकायत कर बताया है कि 12 मई को दोपहर 2 बजे उसकी बेटी बाजार गयी और नहीं लौटी तो काफी खोजबीन की गयी. जिस दौरान पर पता चला की आरोपी व सोनार पट्टी निवासी सुमन सोनी, रीना देवी, आलोक सोनी, अभिषेक सोनी व अमरनाथ सोनी ने उसे अगवा कर लिया है. उल्लेख है कि अगवा हुई बेटी की शादी के वास्ते जो 2 लाख नकद और आभूषण एक लाख 80 हजार भी गायब है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है.

भाई के साला समेत सात लोगों पर अपहरण का केस

रामनगर. स्थानीय पुलिस ने एक गांव के एक पीड़ित पिता की शिकायत पर सात लोगों को नामजद किया है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि एक पिता ने लिखित आवेदन देकर बताया है कि 28 अप्रैल को उसकी लड़की गायब हो गयी. उन्हें शक है कि उनके भाई का साला व सेमरा थाना के बेलवा बैठवलिया निवासी राजेश यादव ने लड़की को बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया है. आवेदन में बताया गया है कि वे जब पूछने गए तो प्रभु यादव उनकी पत्नी, अशोक यादव, बृजेश यादव ने लड़की को जल्दी घर आने को कहा. साथ ही खटौरी निवासी टुन्नु यादव व राजू यादव पर भी आरोप लगाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है.

मारपीट व रंगदारी मामले में तीन नामजद

रामनगर. स्थानीय पुलिस ने मुजरा गांव के एक व्यक्ति से मारपीट और रंगदारी मामले में तीन को नामजद किया है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मुजरा गांव निवासी काशी साह ने लिखित शिकायत कर बताया है कि 12 मई को वह मुजरा नहर से घर जा रहा था. जहां पहुंचे आरोपी सुखदेव साह, प्रिंस जायसवाल, विक्की जायसवाल ने उनसे रंगदारी स्वरूप 10 हजार रुपया मांगा. वही रॉड से मारा जिससे सिर फट गया. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है.

सास ने बहू समेत परिजनों पर मारपीट की प्राथमिकी

रामनगर. स्थानीय पुलिस ने नगर के चौरसिया नगर की एक सास की शिकायत पर उसकी बहू समेत तीन परिजनों पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि चौरसिया टोला निवासी नजमा बेगम ने लिखित शिकायत में बताया कि उसकी विधवा बहू जरीना खातून तथा उसके परिजन नौशाद अंसारी, इरशाद अंसारी व पिता नूर आलम अंसारी और अज्ञात 8 से 10 लोगों ने बाइक से आकर उस पर चाकू लाठी से हमला कर दिया. वही धमकी दिये कि अगर थाना में शिकायत की है तो जान से मार देंगे. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज बहू जरीना खातून और उसके पिता नूर आलम अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

नशे में हो हल्ला करते शराबी गिरफ्तार

रामनगर. स्थानीय पुलिस ने नशे की धुत हालत में एक शराबी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि 13 मई को गुप्त सूचना मिली एक व्यक्ति शराब के नशे में हो हल्ला कर रहा है. सूचना के आलोक में नगर के बिलासपुर से एक शराबी को हो हल्ला करते गिरफ्तार कर लिया गया. जिसकी पहचान बिलासपुर निवासी सुनील कुमार कुशवाहा के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराबी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel