रामनगर. नगर के स्वयंसेवी संगठन मानव सेवा द्वारा बुधवार को स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष ललन कुमार से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर उक्त संस्थान के अध्यक्ष रजनीश सिंह, सचिव सुजल सिंह समेत रमाशंकर सोनी, आनंद शर्मा, मनोज अग्रवाल आदि ने लिखित और मौखिक रूप से बताया कि शादी विवाह समेत अन्य समारोह में अक्सर बजते डीजे की ध्वनि अत्यधिक होने पर असहजता होती है. बताया गया कि इस दौरान अश्लील गानों के बजाने से आम जनता में रोष भी है. इससे समाज में अश्लीलता फैलने की संभावना बढ़ती जा रही हैं. आग्रह है कि सभी डीजे वालों के साथ एक बैठक कर उचित दिशा निर्देश एवं चेतावनी दिया जाए. ताकि डीजे ध्वनि में कमी व अश्लील गानों पर पूरी तरह प्रतिबंध लग सके. लड़की के अपहरण मामले में पांच लोग नामजद
रामनगर. स्थानीय पुलिस ने नगर की एक लड़की के अगवा की शिकायत पर पांच लोगों को नामजद किया है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि नगर के एक पिता ने लिखित शिकायत कर बताया है कि 12 मई को दोपहर 2 बजे उसकी बेटी बाजार गयी और नहीं लौटी तो काफी खोजबीन की गयी. जिस दौरान पर पता चला की आरोपी व सोनार पट्टी निवासी सुमन सोनी, रीना देवी, आलोक सोनी, अभिषेक सोनी व अमरनाथ सोनी ने उसे अगवा कर लिया है. उल्लेख है कि अगवा हुई बेटी की शादी के वास्ते जो 2 लाख नकद और आभूषण एक लाख 80 हजार भी गायब है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है.
मारपीट व रंगदारी मामले में तीन नामजद
रामनगर. स्थानीय पुलिस ने मुजरा गांव के एक व्यक्ति से मारपीट और रंगदारी मामले में तीन को नामजद किया है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मुजरा गांव निवासी काशी साह ने लिखित शिकायत कर बताया है कि 12 मई को वह मुजरा नहर से घर जा रहा था. जहां पहुंचे आरोपी सुखदेव साह, प्रिंस जायसवाल, विक्की जायसवाल ने उनसे रंगदारी स्वरूप 10 हजार रुपया मांगा. वही रॉड से मारा जिससे सिर फट गया. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है.
नशे में हो हल्ला करते शराबी गिरफ्तार
रामनगर. स्थानीय पुलिस ने नशे की धुत हालत में एक शराबी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि 13 मई को गुप्त सूचना मिली एक व्यक्ति शराब के नशे में हो हल्ला कर रहा है. सूचना के आलोक में नगर के बिलासपुर से एक शराबी को हो हल्ला करते गिरफ्तार कर लिया गया. जिसकी पहचान बिलासपुर निवासी सुनील कुमार कुशवाहा के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराबी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

