नरकटियागंज . एक रेलकर्मी के शिक्षक पुत्र की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, छपरा निवासी सेवानिवृत्त टीटीई ललन प्रसाद के पुत्र अमरनाथ प्रसाद (47) की तबीयत अचानक बिगड़ गई. परिजन उन्हें गंभीर अवस्था में लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अमरनाथ गौनाहा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बेलवा बाजार में शिक्षक के रूप में पदस्थापित थे. स्वजनों ने बताया कि वे हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज से पीड़ित थे. बीमारी के कारण उनकी हालत बिगड़ने पर तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अबरार आलम ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद परिजन शव लेकर अपने घर चले गए. घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है. कई शिक्षकों ने उनकी असामयिक मौत पर शोक प्रकट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

