11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक का फंदे से लटकते हुए मिला शव, जांच

गोपालपुर थाना के टेंगरहिया में एक युवक का बगीचे में आम के पेड़ से फंदे से लटका हुआ शव मिला है.

चनपटिया. गोपालपुर थाना के टेंगरहिया में एक युवक का बगीचे में आम के पेड़ से फंदे से लटका हुआ शव मिला है. मृत युवक की पहचान बकुलहर पंचायत के टेंगरहिया वार्ड नंबर चार के निवासी स्वर्गीय ध्रूव साह के पुत्र अखिलेश साह(30) के रूप में हुई है. घटना मंगलवार रात की बताया जा रहा है. सूचना पर पुलिस मौके से शव को आम के पेंड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल बेतिया भेज दिया है. थानाध्यक्ष अंकित कुमार ने बताया कि बुधवार को करीब डेढ बजे दिन में एक शव के पेड़ से लटकने की सूचना मिली थी. वहां पहुंचकर बेतिया मैनाटांड़ मुख्य सड़क से पूरब छरदवाली के गूलबाहार मियां के बगीचा में आम के पेड़ से लटक रहे शव को बरामद किया गया. वह गमछा के सहारे लटका हुआ था. सूचना पर उसके पटीदार व रिश्तेदारों ने बताया कि घर में उसकी मां व वह ही थे. पत्नी बबीता देवी छठ पूजा करने मायके चली गई थी. मंगलवार की शाम वह घर से निकला था. रात में उसके नहीं आने पर मां ने उसकी तलाश में सुबह से ही निकली है. इसके अभी मात्र एक पुत्र है. पत्नी को इस घटना की सूचना दे दी गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिवार में अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था. छठ पूजा में जाने को लेकर भी पत्नी से झगड़ा हुआ था. जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel