– पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. गौनाहा . सहोदरा थाना क्षेत्र के दोमाठ गांव में एक नाबालिक लड़की की फंदे से लटकती हुई लाश मिली है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना क्यों और कैसी हुई. फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है. लड़की ने खुदकुशी की है या फिर हत्या कर शव लटकाया गया है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच में ही हो सकेगा. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि 11:00 बजे रात को सूचना मिली कि दोमाठ गांव में एक लड़की की लाश छत से लटकी हुई मिली है. त्वारित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को बरामद की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शव की पहचान दोमाठ गांव निवासी मिथुन महतो के 16 वर्षीय पुत्री आयुष कुमारी के रूप में की गई है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शनिवार को रात्रि के 11:00 बजे के करीब उसका शव फंदे से लटकते हुए देखा गया. पूछताछ के दौरान लड़की के पिता ने बताया है कि लड़की का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. हालांकि इसको लेकर तरह तरह की चर्चा है. थानाध्यक्ष ने बताया है कि घटना के कारण का खुलासा अनुसंधान के दौरान हो पाएगा फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

