23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरकटियागंज, गौनाहा, सिकटा, लौरिया, मैनाटाड़ व योगापट्टी के 46 स्थानों पर बाढ़-कटाव का खतरा

पहाड़ी नदियों की बाढ़ व कटाव से स्वतंत्रता सेनानी पं. राजकुमार शुक्ल के गांव मूरली भरहवा समेत वाल्मीकिनगर लोक सभा क्षेत्र के 46 स्थानों पर खतरा बरकरार है.

नरकटियागंज. पहाड़ी नदियों की बाढ़ व कटाव से स्वतंत्रता सेनानी पं. राजकुमार शुक्ल के गांव मूरली भरहवा समेत वाल्मीकिनगर लोक सभा क्षेत्र के 46 स्थानों पर खतरा बरकरार है. इनको हर हाल में बचाये अधिकारी. गुरुवार को प्रखंड के चार्ज सेंटर में आयोजित बाढ़ व कटाव को लेकर आपदा एवं जल संसाधन व निस्सरण विभाग की बैठक में उक्त बातें वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने कही. सासंद ने कहा कि नरकटियागंज, गौनाहा, मैनाटाड़, सिकटा, लौरिया और योगापट्टी प्रखंड के अधिकारियों के साथ बैठक करने का उद्देश्य इन स्थलों के कटाव से बचाव व लोगो को राहत के साथ इनका स्थायी तौर पर समाधान करना है. उन्होंने कहा कि ये इलाका जंगल और नदियों से घिरा है. इस दौरान सांसद श्री कुमार ने बैठक से नदारद सिकरहना के कार्यपालक अभियंता की फोन पर ही खबर ली. उन्होंने कहा कि सिकरहना नदी के तांडव से दर्जनभर से उपर गांव प्रभावित हैं. सूचना के बाद भी विभाग से कोई प्रतिनिधि नहीं आया. इस बारे में जिला पदाधिकारी से शिकायत की जाएगी. सांसद श्री कुमार ने अधिकारियों को कहा कि जहां जहां कटाव का खतरा है उन जगहों पर तुरंत कटाव रोधी कार्य संपन्न करें. बैठक में बीडीओ सूरज कुमार सिंह, सीओ सुधांशु शेखर, जल संसाधन विभाग की प्रिया अन्यामि, जल निस्सरण की कुमारी स्मृति, कनीय अभियंता रमेश प्रसाद, चंपारण तटबंध के दीपक कुमार चौधरी, प्रदीप कुमार, एई रामबाबू रजक, बिहारी राम, मनरेगा पीओ शील भूषण के अलावा गौनाहा, सिकटा, मैनाटाड़, लौरिया और योगापट्टी के बीडीओ सीओ व संबंधित विभाग के कनीय व कार्यपालक अभियंता मौजूद रहे. सांसद ने गिनाये कटाव के आंकड़े बाढ़ व कटाव को लेकर सांसद सुनील कुमार ने जो आंकड़ा बताया वह चौकाने वाला है. वाल्मीकिनगर लोक सभा क्षेत्र के सिकटा में 7, नरकटियागंज में 15 लौरिया में 10 गौनाहा में 5 मैनाटाड़ में 6 और योगापट्टी में 3 जगहो पर हर साल कटाव होता है. इनमें गौनाहा के मुरली भरहवा में पंडई नदी, नरकटियागंज में पंडई, मनियारी, हड़बोड़ा, सिकटा में बिरहा, ओरिया, लौरिया में सिकरहना, योगापट्टी में गंडक, मैनाटाड़ में दोहरम व ओरिया नदी आदि हर साल कटाव कर जान सांसत में डालती है. नरकटियागंज के इन जगहों पर हो रहा कटाव प्रखंड के बरवा बरौली पंचायत के पोखरिया के समीप मनियारी नदी से कटाव -पंचायत हरदी टेढ़ा में बरगजवा के निकट पंडई नदी कटाव रोधी कार्य – ग्राम पकडी ढाला में डीएवी स्कूल के पास हरबोड़ा नदी से कटाव – बिनवलिया पंचायत में पिपरा गांव का हड़बोड़ा नदी से कटाव महुअवा विशुनपुरवा के समीप बलोर नदी से कटाव – पंचायत कुकरा के ग्राम कुकरा तथा विक्रमपुर ग्राम के समीप मनियारी नदी पर कटाव – डीके शिकारपुर के ग्राम इनरवा के समीप खाहड़ नारा पर कटाव – पंचायत सेमरी नमी चौक के पिछे पंडई नदी में कटावरोधी कार्य – नगर परिषद् नरकटियागंज अंतर्गत वार्ड नं 01 में गोपाला ब्रह्मस्थान के समीप हरबोड़ा नदी कटाव – पंचायत धुमनगर अन्तर्गत धुमनगर चौक पर हरबोड़ा नदी में कटाव . –पंचायत बनवरिया के ग्राम चतुर्भुजवा के समीप हरबोड़ा नदी में कटाव . — पंचायत केहुनिया रोआरी के ग्राम रोआरी गांव के निकट हड़बोड़ा नदी में कटाव . — पंचायत कुंडिलपुर बरगजवा के ग्राम मंझरिया में मनियारी नदी में कटाव रोधी कार्य –पंचायत गोखुला के ग्राम बृंदावन और सियरही के बीच में छठिया घाट के समीप करताहा नदी से कटाव,और गदियानी गांव के समीप मनियारी नदी में कटाव रोधी कार्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें