नौतन. मंगलपुर-गोपालगंज मुख्य सड़क में अवस्थित गंडक नदी पर बने पुल कटाव के कारण खतरे में दिखाई दे रहा है. कटाव की सूचना पर पहुंचे विभागीय अधिकारियों ने मंगलवार को पुल के पिलर के बचाव को लेकर बचाव कार्य शुरू कर दिया. विधायक नारायण प्रसाद ने बताया कि पुल के नीचे नदी के उतरी छोर पर पिलर के पास कटाव की जानकारी मिली. इसको लेकर इसकी सूचना तुरंत विभाग को दी गई. इधर गोपालगंज के भी विभागीय अधिकारी पुल के पास पहुंचकर जेसीबी मशीन व मजदूरों के सहयोग से मिट्टी भराई व पेड़ पौधों को काटकर पीलर के बचाव में कार्य शुरू हो गया है. फिलहाल बचाव कार्य प्रगति पर है. इधर गंडक नदी में कुछ पानी बढ़ने से कटाव शुरू हो गया है. वहीं ग्रामीणों की मानें तो बचाव कार्य सही नहीं हुआ तो पुल का उतरी पाया कट सकता है. इससे आवागमन बाधित हो जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

