13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भैरोगंज-हरिनगर रेल दोहरीकरण का सीआरएस ने किया निरीक्षण, झंडी दिखाकर रेलवे लाइन का किया उद्घाटन

नरकटियागंज व गोरखपुर रेलखंड के भैरोगंज-हरिनगर स्टेशन तक नई दोहरी रेल लाइन नौ किलोमीटर का गुरुवार को कोलकाता सीआरएस सुमय मित्रा ने रेल पदाधिकारियों के टीम के साथ निरीक्षण किया.

बगहा. नरकटियागंज व गोरखपुर रेलखंड के भैरोगंज-हरिनगर स्टेशन तक नई दोहरी रेल लाइन नौ किलोमीटर का गुरुवार को कोलकाता सीआरएस सुमय मित्रा ने रेल पदाधिकारियों के टीम के साथ निरीक्षण किया. बता दें कि अधिकारियों की टीम ने भैरोगंज से हरिनगर रेलवे-स्टेशन तक बिछाए गए नई दूसरी लाइन का निरीक्षण किया. वहीं सीआरएस के भैरोगंज पहुंचने से पहले स्टेशन पर स्टेशन मास्टर समेत अन्य अधिकारी, आरपीएफ व जीआरपीएफ के अधिकारी व जवान पहले से ही मुस्तैद रहे. सीआरएस सबसे पहले स्टेशन पैनल में पहुंचे. जहां से गाड़ियों का संचालन किया जाता है. उसका विस्तृत रूप से पैनल की जांच करते हुए दोहरीकरण नई रेल लाइन पर हो रहे पूजा स्थल पर पहुंचे और वहां से मोटर ट्रॉली पर सीआरएस समेत सभी पदाधिकारी सवार हो भैरोगंज से हरिनगर के लिए रवाना हुए. गौरतलब हो कि रेल दोहरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है. जिसका निरीक्षण करने सीआरएस पहुंचे हुए थे. निरीक्षण के उपरांत सीआरएस ने हरी झंडी दिखाकर उक्त रेलवे लाइन का उद्घाटन किया. मौके पर डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव, डीओएम अभिषेक विशाल, एओएम राजीव कुमार, नरकटियागंज टीआई मो. कलीम, समस्तीपुर टीआई सुनील कुमार मल्लिक, मुजफ्फरपुर टीआई मनोज कुमार, टीआई सिद्धार्थ कुमार, भैरोगंज स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार, स्टेशन मास्टर सुनील कुमार सिंह, सर्वजीत सिंह, लोकेश कुमार, समस्तीपुर स्टेशन अधीक्षक शाह युसूफ, आरपीएफ कमांडेंट एसए जानी, नरकटियागंज आरपीएफ इंस्पेक्टर चंदन कुमार समेत अधिकारी व पुलिस जवान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel