नरकटियागंज. दो दिन पहले शिकारपुर थाना क्षेत्र के चमुआ चौक से सीआरपीएफ जवान के गायब नाबालिग पुत्र को पुलिस ने बरामद कर ली है. वह 4 नवंबर को गायब हो गया था. मामले में सीआरपीएफ जवान राजेश प्रसाद कुशवाहा ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. हालांकि गुरुवार को नाबालिग की बरामदगी कर ली गई. नाबालिग की बरामदगी नरकटियागंज रेलवे स्टेशन से की गई है. बरामद नाबालिग की पहचान लंगड़ा गांव निवासी गुंजन कुमार 12 वर्ष के रूप में हुई है. अपर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार ने बताया कि नाबालिग से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि हॉस्टल में भेजने की बात पर नाबालिग घर से निकल गया था और रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर वह गोरखपुर चला गया. गोरखपुर में जब उसे भूख लगी तो वह वापस गोरखपुर स्टेशन आया और नरकटियागंज आने वाली ट्रेन में पूछकर बैठ गया. नरकटियागंज स्टेशन पर वह भटक रहा था. इसी बीच रेल पुलिस की नजर उसपर पड़ी और रेल पुलिस ने शिकारपुर थाने को नाबालिग की जानकारी दी. शिकारपुर पुलिस नाबालिग को थाने लाई. उन्होंने बताया कि नाबालिग को बयान के लिए न्यायालय में भेजा गया है. न्यायालय के आदेश पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

