21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मदनपुर देवी स्थान पर सोमवार को जुटी भक्तों की भारी भीड़

मदनपुर वन प्रक्षेत्र के जंगल में स्थित मां मदनपुर देवी स्थान का माहौल भक्तिमय रहा.

हरनाटांड़. मदनपुर वन प्रक्षेत्र के जंगल में स्थित मां मदनपुर देवी स्थान का माहौल भक्तिमय रहा. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष तिथि होने पर शुक्रवार होने के कारण आदी शक्ति मां भवानी की पूजा-अर्चना करने के लिए सुबह से ही देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी और माता का दर्शन करते हुए मन्नते मांगते हैं. दोपहर तक मदनपुर देवी स्थान पर भक्तों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि मदनपुर पनियहवा मुख्य सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई जो शाम तक जारी रही. तेज धूप व गर्मी के कारण वाहनों में फंसे लोग व्याकुल रहे. महिलायें व बच्चों के बीच बेचैनी का आलम रहा. मदनपुर पनियहवा मुख्य सड़क पर वाहन रेंगते नजर आये. रेलगाड़ियों के आने-जाने के वक्त तो स्थिति और भी खराब होती रही. सरकते-रेंगते वाहनों के ब्रेक लग जाते और जाम महाजाम बन जाता रहा. पुरे दिन कमोबेश स्थिति यहीं रही और लोग हलकान होते रहे. वहीं जाम को सुचारू करने में नौरंगिया पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस के जवान बेतरतीब वाहनों को साइड में हटाने व आवागमन बहाल करने में पुरे दिन पसीने से तर-बतर नजर आये. नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि वैशाख माह के शुक्ल पक्ष शुभ दिन शुक्रवार होने के कारण मदनपुर देवी स्थान पर काफी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी. इस बीच बार-बार रेलवे फाटक बंद होने के कारण सड़क पर वाहनों की कतार लग जा रही और जाम की स्थिति हो जा रही थी.पुलिस पुरे दिन यातायात बहाल करने में जुटी रही सड़क जाम हटा दिया गया है और वाहनों का आना जाना भी शुरू हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel