रामनगर. प्रखंड के धनरपा गांव में आयोजित सात दिवसीय धनरपा कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज रोमांचक मुकाबलों के साथ हुआ.पहले दिन खेले गए उद्घाटन मैच में मठिया और सबुनी की टीमें आमने-सामने हुईं. जिसमें मठिया की टीम ने शानदार जीत दर्ज की. वहीं, दूसरा मैच हरपुर और बैकुंठपुर के बीच खेला गया. जिसमें बैकुंठपुर की टीम विजयी रही.आयोजकों ने बताया कि इस टूर्नामेंट में प्रतिदिन चार टीमें हिस्सा लेंगी. स्थानीय खिलाड़ियों का दमखम देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मैदान में जुटे और हर रोमांचक पल का आनंद लिया. दर्शकों के उत्साह से खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ा.प्रतियोगिता को लेकर पूरे इलाके में खेल का माहौल बन गया तथा धनरपा गांव में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस अवसर पर पार्षद मो. कलाम, शेख अरमान, समाजसेवी दीपक साहू, बैदुल्लाह, आलमगीर खां, सागर प्रसाद, मो. नसरुद्दीन, हैदर अली, सोहन सिंह, दाऊद खां समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

