–पोस्टमार्टम के बाद नवविवाहिता का शव लेकर मायके वाले पहुंचे ससुराल –सारे अभियुक्तों को गिरफ्तारी और मौके पर एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे मायके वाले — हंगामा के कारण गांव में घंटों मची रही अफरातफरी, पुलिस ने दी गिरफ्तारी की सूचना तो हुए शांत —13 सितंबर को दहेज के लिए गला दबा सनकेशी कुमारी की हुई थी हत्या चनपटिया . चनपटिया थाना क्षेत्र के मिस्कार टोला में शनिवार को नवविवाहिता सनकेशी कुमारी की गला दबा कर हत्या से नाराज मायके वालों ने उसके ससुराल में जाकर जमकर हंगामा किया. रविवार की सुबह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद सनकेशी कुमारी के मायके सिरसिया थाना क्षेत्र के भगड़वा के सैकड़ों महिला पुरुष शव लेकर उसके ससुराल मिसकार टोला में पहुंच गए. ससुराल वालों के दरवाजे पर शव रखकर हंगामा करने लगे. नाराज मायके वाले सारे अभियुक्तों की गिरफ्तारी और घटनास्थल पर एसपी व डीएसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. हंगामा की सूचना पर चनपटिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन नाराज लोग किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे. पुलिस उनसे बताई कि इस मामले में पति शिवम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. तब वे इस कांड के सारे अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए और न्याय की मांग करने लगे. प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार रंजन ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. हर हाल में उनकी गिरफ्तारी होगी. इसके बाद नाराज लोग थोड़ा नरम हुए. काफी मान मनौवल के बाद ग्रामीण शांत हुए. तब शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा सका. हंगामा के कारण मिसकार टोला गांव में घंटों अफरा तफरी मची रही. बता दें कि शनिवार को ससुराल वालों ने दहेज के लिए मिसकार टोला निवासी सनकेशी कुमारी की गला दबा कर हत्या कर दी थी. सनकेशी कुमारी की शादी 30 अप्रैल 25 को शिवम कुमार से हुई थी. हत्या के बाद मायके वालों ने आरोप लगाया था कि दहेज के लिए ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे. इस मामले में पुलिस मृतका के पिता सिरिसिया भगड़वा निवासी केदार साह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी में पति शिवम कुमार, शिवम के भाई सत्यम कुमार, सत्यम की पत्नी रेखा देवी व सास पर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार रंजन ने बताया कि मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास हो रहा है. वे घर छोड़ फरार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

